मुलाक़ात

एक मुलाक़ात तुमसे हुई।
कुछ बात तुमसे हुई...
सदियों से जो ना हुई थी
फिर वो रात तुमसे हुई....

कुछ लफ्ज़ गुम थे कहीं लबों पे
उन लफ़्ज़ों की बरसात तुमसे हुई...

-ब्लेंक राइटर

Comments