भारत और कोरोना


सीरम इंस्टिट्यूट का मालिक अदार पूनावाला लंदन भाग गया है। सीरम इंस्टिट्यूट  कोविशील्‍ड की निर्माता कंपनी है। हमारे आकाओं ने हमारी जिंदगियों की 90% ज़िम्मेदारी इसी पूनावाला के ज़िम्मे सौंपी थी।
देश में लगने वाली 90% वैक्सीन पूनावाला की बिकनी है...।जिसकी क़ीमत पूनावाला और सरकार ने 600 रुपय रखी है।जबकि अन्य देशों जैसे दक्षिण अफ़्रीका में 395 ,बांग्लादेश में 300, यूरोप के मुल्कों में लगभग 200 रुपय है..। वहाँ लोगों की जान की अहमियत है ..। हमारी सरकार सिर्फ़ चुनाव करवाने के लिए है...।
हमारे देश में ही बनी दवा की क़ीमत हमारे लिए ही सबसे ज़्यादा है जबकि सरकार की नैतिक ज़िम्मेदारी थी कि यह वैक्सीन सबको मुफ़्त में लगनी थी ..।ख़ैर हमें क्या हम तो देशभक्त है..।
ख़ैर बात पूनावाला के भागने की है तो समझने वाली बात यह है कि भाग गया या भगा दिया गया ?
क्यूँकि कुछ दिन पूर्व ही पूनावाला को Y सिक्योरिटी दी गयी है।अब Y सिक्योरिटी जिसे मिली हो वो भाग कैसे सकता है? 
बात पानी की तरह साफ है.. सुरक्षाकर्मियों ने सरकारी इजाज़त से ससम्मान उसके निजी हवाई जहाज़ में बैठाया होगा। इसके लिए सरकार की ओर से उड़ान की स्पेशल परमिशन भी ली गई होगी। क्योंकि यूरोप के लगभग सभी देशों की उड़ानें बंद हैं।
कुछ दिन पूर्व ही आपने एक ख़बर पढ़ी होगी कि पूनावाला ने लंदन में एक आलीशान हवेली को किराए पर लिया है, जिसका एक हफ़्ते का किराया 50 लाख रुपय है।
लन्दन अमीरों के लिया धरती पर स्वर्ग है और तमाम देशों से मुँह काला करके काले पैसों के साथ यह बड़े बड़े लोग लंदन क्यूँ भागते है यह जानकारी फिर कभी दूँगा....
लंदन में टाइम को दिए अपने इंटरव्यू में पूनावाला ने कहा है कि उसे देश के ताकतवर लोगों से लगातार धमकियां मिल रही हैं।
अब दिमाग़ के सुस्त घोड़े दोड़ा कर इतना अंदाज़ा तो लगाया जा सकता है कि धमकियाँ किन लोगों से और क्यूँ मिल रहीं है...।
देश के माई बाप मुकेश अंबानी भी पिछले हफ़्ते परिवार समेत लंदन जा चुके है। 
फ़िलहाल देश अनाथ हो चुका है, जिन सरकारों के हवाले हम सब है उन सरकारों 
से कुछ हो नहीं रहा..और जिन हुक्मरानो के दरवारों मे यह सरकार नतमस्तक है वह
फ़िलहाल स्वर्ग में छुट्टियाँ बिता रहें हैं।
बाक़ी जी , रिपब्लिक और संबित पात्रा को देखते सुनते रहें, देश में सब सही है..।
प्रसाशन आम जनता की दुकाने बंद करा कर कोरोना पर क़ाबू पा रहा है।
और हम और आप देशभक्ति में आख़री साँस तक डटे रहेंगे..।
सरकार का साफ़ कहना है...
दो गज़ दूरी,मास्क है ज़रूरी...।
घर से बाहर ना निकले..। अंदर घुसे रहें और मौत का इंतज़ार करें,.।

Comments

Popular Posts